हरिद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार ने आज ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया जो शिक्षक होने के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने प्रो पी एस चौहान, डॉ शिव शंकर जायसवाल, डॉ रजनीकांत शुक्ला, सुभाष शर्मा, सुश्री सुदेश आर्य, डॉ शिवा अग्रवाल, डॉ मनोज सोही, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, त्रिलोक चंद भट्ट, दीपक मिश्रा, सुश्री मंजू नेगी इस मौके पर प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, महासचिव अश्वनी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील पाल, पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, बृजेन्द्र हर्ष, राजेंद्र नाथ गोस्वामी और पूर्व महामंत्री रामचन्द्र कन्नोजिया, अमित शर्मा, मुदित अग्रवाल, राहुल वर्मा अध्यक्ष एनयूजे, संदीप रावत महामंत्री एनयूजे, संजीव शर्मा, जयपाल सिंह, परमजीत राणा सहित प्रेस क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।