हद्विार। शनिवार को डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में डीपीएस दौलतपुर व अन्य विद्यालयों के छात्रों जो कलांगन प्रतियोगिता के विजेता, वर्चुअल टैलेंट हंट विजेता, किस्सा कहानी कार्निवल के विजेता और दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित के साथ मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक आदेश चौहन एवं ललित सचदेवा (जीएसटी परिषद उत्तराखण्ड), अजित (वरिष्ठ अधिवक्ता), विपिन शर्मा (पार्षद जगजीतपुर), डीपीएस दौलतपुर के प्रो-वॉइस चेयरमैन विकास गोयल, संचालकद्वय पीयूष जैन व अजय जैन एवं प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव, स्कूल प्रभारी अमिता ओहरी के द्वारा किया गया।
इस समारोह में छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। इस पुरस्कार वितरण समागम में विद्यार्थियों ने शास्त्रीय व पश्चिमी लोक नृत्य का प्रदर्शन किया। सरस्वती वंदना, शिव तांडव, महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लावणी नृत्य जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पुरस्कार पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। आदेश चौहान जी ने छात्र व छात्राओं को आगामी परीक्षाओं में कामयाबी की शुभकामनाएं दी गई साथ ही प्रधानाचार्या द्वारा छात्रों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।