हरिद्वार। ओम इंडस्ट्रीज, सिडकुल में बुधवार को देर रात्रि कंपनियों के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में सभी के सुझाव के अनुरूप इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के नाम से एक नई एसोसिएशन का गठन किया गया। साथ ही चुनाव के माध्यम से एसोसियेशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस चुनाव में प्रमुख रूप से 46 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में मनोज गौतम अध्यक्ष, आर एन गौड़ मुख्य सचिव, संजय सिन्हा उपाध्यक्ष, अनित मिश्रा उपाध्यक्ष, विजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष, मयूर चौहान सह कोषाध्यक्ष, युद्धवीर सिंह रावत संयुक्त सचिव, मनोज वर्मा संयुक्त सचिव, अनिल अग्रवाल बोर्ड सदस्य, प्रकाश राठौड़ बोर्ड सदस्य, मनोज मिश्रा बोर्ड सदस्य के पद पर चुना गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गौतम एवं मुख्य सचिव ने सभी सदस्यों को आश्वासन देते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही तथा किसी भी आईएएच सदस्य कंपनी को जरूरत होने पर कार्यकारिणी सदस्य हमेशा साथ खड़े होकर सहयोग करेंगे। इस मौके पर उद्योगों की समस्याओं को अन्य औद्योगिक संगठनों के साथ हर उचित मंच पर उठाकर समस्या का हल निकालने की शपथ ली। सभी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में अरविन्द चौहान विप्रो, राजकुमार सिंह हीरो, अर्जुन सिंह सीएण्डस, मनीष मिश्रा जीनस पावर, हिमांशु राजपूत वीएलसीसीसी, सुनील डिमरी रिलेक्सो, मनीष रावत एजी इण्डस्ट्रीज आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।