हरिद्वार । निजी हॉस्पिटल में कार्यरत युवती से छेड़छाड़ करते हुए परेशान करना एक युवक को भारी पड़ गया। परिजनों को सूचना देने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्कूटी सवार मनचले को दबोच लिया। जिसकी जमकर धुनाई करते पुलिस के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर र्प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया क कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि वह ज्वालापुर क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में काम करती है। सोमवार को जब वह ड्यूटी से आटो से घर लौट रही थी। इसी दौरान कुछ लड़कों ने उसका पीछा शुरू कर दिया।
जब वह आटो से उतर कर पैदल जा रही थी, तभी लड़के उसे अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए बोलने लगे। आरोप है कि उसके इंकार करने पर उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए परेशान करना शुरू कर दिया। जिसकी जानकार उसके द्वारा फोन पर परिजनों को दी गयी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी सवार एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि अन्य मौके से फरार होने में कामयाब रहे। आरोपी को परिजनों ने पुलिस को सौप दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपरा नाम कुलदीप पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी शास्त्री नगर रूड़की गंगनहर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।