हरिद्वार\ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालने के बाद शनिवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। हरिद्वार प्रेस क्लब में अभिनंदन और मीडिया से परिचयात्मक वार्ता में उन्होंने अपना विजन पेश किया। मीडियाकर्मियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों के सुझावों पर अमल करते हुए ऐसी व्यवस्था कायम करने का भरोसा दिलाया, जिसमें अपराधी डरे और आम नागरिक सुरक्षित महसूस करे। स्पष्ट किया कि संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई, कानून व शांति व्यवस्था और पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर पूरा फोकस रहेगा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा और महामंत्री अश्वनी अरोड़ा के बुलावे पर प्रेस क्लब पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि हरिद्वार जिला देवभूमि का प्रवेश द्वार है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अनावश्यक चेकिंग के नाम पर प्रताड़ित होना पड़ता है, इसलिए बॉर्डर पर चेकिंग तभी चेकिंग की जाएगी, जब जरूरत होगी। लेकिन कैमरे से निगरानी 24 घंटे की जाएगी। बताया कि बॉर्डर के कैमरों का लाइव प्रसारण उनके कार्यालय में होगा। मोबाइल पर भी किसी भी समय बॉर्डर का हाल देखा जा सकेगा। साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों के मोबाइल पर इस व्यवस्था को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। कैमरे में कहीं अनावश्यक चेकिंग या अन्य कोई शिकायत सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि छोटे-बड़े मामलों में एफआइआर दर्ज की जाएगी। इसलिए आंकड़ों में अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ सकता है। आश्वस्त किया कि मीडिया, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यातायात, सुरक्षा, शांति व्यवस्था कायम की जाएगी। उन्होंने कुख्यात सुनील राठी का नाम लिए बगैर संगठित अपराध की कमर तोड़ने की दिशा में तेवर दिखाते हुए कहा कि जेल का जो मोबाइल टावर है, वही मेरे कार्यालय का भी टावर है, जिले में बद-अमनी किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार डा. शिवशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कलब अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्वनी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील पाल, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सचिव मेहताब आलम, वरिष्ठ पत्रकार मुदित अग्रवाल, ललितेंद्र नाथ जोशी, डा. पंकज कौशिक, राहुल वर्मा, रोहित सिखौला आदि ने पुलिस कप्तान अजय सिंह को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। इस मौके पर संजय आर्य, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, अहसान अंसारी, नवीन चौहान, विकास चौहान, नरेश दीवान शैली, जयपाल सिंह, कुमार दुष्यंत, तनवीर अली, शिवांग अग्रवाल, राजकुमार, जहांगीर अली, मयूर सैनी, आशीष धीमान आदि मौजूद थे।