हरिद्वार।आज नगर निगम हरिद्वार कार्यालय में नगर आयुक्त महोदय से नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं पर वार्ता की तथा 3 प्रतिशत डी0ए0 को ठदशहरा पर्व से पूर्व वेतन के साथ भुगतान कराने की मांग की जिस पर नगर आयुक्त महोदय ने एरियर का वेतन के साथ दशहरा पर्व से पूर्व भुगतान करने की सहमति व्यक्त की।
मोर्चे के नेताओं ने नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया, प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक, अखिलेश शर्मा,अशोक गुप्ता, प्रवीण तेश्वर,प्रमोद बिरला,दीपक चावरिया,सलेक् चंद,अरुण कुमार बंटी,संजय पीवाल,बलराम चुटेला,प्रदीप,कुलदीप चंचल, कुलदीप कांगड़ा,अजय कुमार,बंटी, राजेश,कपिल,विकास चंचल,प्रवीण कुमार,मनोज छाछर,किशोर गौड़ आदि शामिल थे।