हरिद्वार। गुरूवार को राजीव शर्मा आईएएस (कमिश्नर, मध्यप्रदेश) के हरिद्वार आगमन पर उनके साथ एक अनौपचारिक भेंट अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारियों ने की। इस मौके पर कमिश्नर साहब का अभिनन्दन शॉल, रुद्राक्ष की माला व स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया।
आप को बता दें कि वर्ष-2003 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कमिश्नर राजीव शर्मा कलेक्टर शाजापुर, सचिव पर्यावरण, सचिव नगरीय प्रशासन, प्रशासक राजधानी परियोजना, आयुक्त विमानन, आयुक्त रेषम, आयुक्त हथ करघा एवं हस्त शिल्प, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश हस्त शिल्प के महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ रह चुके हैं। अभिनन्दन करने वालों में प्रमुख रूप से संस्था के संरक्षक आचार्य करुणेश मिश्र, प्रदेश संयोजक संयोजक जे.पी. जुयाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संध्या शर्मा, श्रीमती अर्चना, डॉ शौर्य शर्मा, डॉ शुभी शर्मा आदि रहे।
वहीं दूसरी ओर देहरादून में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री डॉ. वी.डी.शर्मा के बंजारावाला, देहरादून स्तिथ निवास स्थान पर शहडोल, मध्य प्रदेश के कमिश्नर राजीव शर्मा, आई ए एस का परिषद की जिला इकाई द्वारा माल्यार्पण व बुके प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ. वी डी शर्मा द्वारा उनको रुद्राक्ष की माला पहनाकर ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, व वैदिक ब्राह्मण सभा की स्मारिका व डायरी प्रदान कर राजीव शर्मा का स्वागत किया।
श्री शर्मा जी लाल बहादुर प्रशिक्षण एकेडमी, मसूरी में व्याख्यान के उपरांत लौट रहे थे। इस अवसर पर श्री शर्मा जी ने अपने संस्मरण, साहित्यिक यात्रा, वर्तमान में हमारे दायित्वों का बोध पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर वयोवृद्ध ब्राह्मण नेता पंडित रामेश्वर दत्त शर्मा जी को माल्यार्पण कर राजीव शर्मा जी ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। राजीव शर्मा का स्वागत करने वालों में डा. वी डी शर्मा, प्रदेश महामंत्री, प्रदीप शर्मा, गढ़वाल मंडल संयोजक, सूर्य प्रकाश भट्ट,जिला अध्यक्ष, रजनीश ध्यानी, जिला संयोजक, आलोक शर्मा,जिला महामंत्री, पार्षद राकेश शर्मा, गजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, मनोज जुगरान, रजत शर्मा आदि उपस्थित रहे ।