हमे संगठित होने की आवश्यकता है : अजय

हरिद्वार

हरिद्वार । विश्व हिन्दु परिषद की बैठक रखी गई जिसमे क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलकी ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र में जनसंख्या असन्तुलन बढ़ रहा है। असामाजिक तत्व लैड जिहाद के द्वारा भूमियो को कब्जा रहे है। जिससे 11 पहाड़ो पर लगातार अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। कहा कि विशेष समुदाय के आसामाजिक समूह हिन्दूओं के व्यापार को व्यापार जेहाद, लयजेस, आदि माध्यमो से हिन्दू सर व्यापार को सामाप्त कर रहे है।

लव जेहाद के माध्यम से माता बहिनो को भगा कर लेजा रहे है। कहा की देव भूमि को राक्षस भूमि बनने से रोकने के लिए सभी हिन्दुओ को संगठित होकर रहना होगा बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री अजय ने कहा कि देव भूमि में बढ़ते आसामाजिक तत्वों के खिलाफ समाज को खड़ा होना होगा।

हिन्दू समाज के युवाओं को नशे मे की गिरफ्त में डालने के लिए आसामाजिकत्वों द्वारा चरस, स्मैक, ड्रग्स आदि नशे को पहाड़ो तक पहुचाया जा रहा है। जिसे रोकना आवश्यक है। बैठक में क्षेत्ररीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी जी, प्रांत प्रचारक अजय जी, जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद सुरम तोपवाल, जिला महामंत्री यशपाल सिंह सजवान, जिला सह संयोजक बजरंग दल युवराज सिंह शाह जी जिला प्रचार प्रमुख आदित्य नेगी जी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *