हरिद्वार । गैंडी खाता जिला पंचायत वार्ड 13 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बृजमोहन पोखरियाल के पक्ष में बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने जनसभाएं कर वोट मांगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने क्षेत्र के सज्जनपुर, टांटवाला पीली पडाव, गैंडी खाता, लाहाडपुर, चिड़ियापुर आदि गांव में पहुंचकर जनसभाएं की भाजपा समर्थित प्रत्याशी के लिए जनसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा की भाजपा द्वारा चलाई जा रही  योजनाओ से सभी को लाभ मिल रहा है। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि जो भूल वह पहले कर चुके हैं उसे अब नही दोहराना है।

आने वाली 26 सितंबर को मतदान केंद्र तक प्रत्येक मतदाता को पहुंच कर भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करना। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी महामंत्री सुरेंद्र रावत सरदार इकबाल सिंह बंटी सैनी संजय सैनी मुकेश डबराल श्रेष्ठ कुमार चौहान सुनील सैनी टेक चंद सैनी अशोक सैनी सुरेंद्र सैनी रूप चंद सैनी राजकुमार सैनी देवाशीष अग्रवाल टेक चंद सैनी सुभाष सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।