रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में ललित मिश्रा ने हरिद्वार की समस्याओं को रखा

हरिद्वार

हरिद्वार। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के बरेली जंक्शन पर देर शांय शनिवार को रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) के माननीय सदस्यों की वर्ष की अंतिम बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के मुखिया मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने की। बैठक में रेल यात्रियों के हित को सभी सदस्यों ने मण्डल के अधिकारियों के समक्ष बड़े जोर दार ढंग से उठाया। हरिद्वार जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए (डीआरयूसीसी) सदस्य ललित कुमार मिश्रा ने हरिद्वार स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की तरफ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि पार्किंग एरिया में एक सुलभ शौचालय की आवश्यकता तथा पीने के पानी की बहुत जरूरत है। साथ ही देवभूमि की महत्ता को ध्यान में रखकर पार्किंग एरिया में वृक्षारोपण की भी बहुत जरूरत है क्योकि गर्मियों मे नंगे पांव श्रद्धा भाव से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो। साथ ही शीत ऋतु के कारण बन्द ट्रेनों का पुनः परिचालन किया जाय यात्रियों को बहुत असुविधा होती है।

रुड़की स्टेशन पर भी एक अदद उपरिगामी पुल की आवश्यकता है सुलभ शौचालय, पानी व सुरक्षा आदि की मांग भी ललित कुमार मिश्रा ने अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की। सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने का मण्डल अधिकारियों ने आश्वाशन दिया। योग व आयुर्वेद के विश्व ख्याति प्राप्त पतंजलि योगपीठ संस्थान में प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आगमन होता है जिसके लिए पतंजलि योगपीठ मे एक रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग भी ललित कुमार मिश्रा ने रखी।

बैठक में मण्डल के रेल प्रबंधक अजय नंदन, अपर रेल प्रबंधक राकेश सिंह, सीनियर डीसीएम, सुधीर कुमार, मण्डल अभियंता, परितोष गौतम व (डीआरयूसीसी) सदस्य हरिद्वार से ललित कुमार मिश्रा, शाहजहाँपुर गोपाल चौहान, हरदोई से अजीत बबन्,नोएडा से संजय बाली, देहरादून से सुशील कौशिक, शशांक मलिक, मुरादाबाद से अभिषेक सिंह, हापुड़ से अभिषेक शर्मा, पिलखुआ से पंकज मित्तल, अमरोहा से तरुण अग्रवाल, प्रदीप सोम, मेरठ से प्रदीप जैन, सहारनपुर से नरेंद्र खुटियान, नासिर हुसेन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *