हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर में माध्यमिक कक्षाओं का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय मे आयोजित अंक पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवीन प्रकाश, श्री दिनेश सिंह पवार एवं विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री विकास गोयल जी व प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया और छात्रों द्वारा स्वागत गीत गाया गया।
इस समारोह में विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा (नृत्य,गायन, कला) में उत्कृष्टता प्रदर्शित व मेहनत के आधार पर पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।अतिथियों द्वारा सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया और वहाँ मौजूद छात्रों को उनके अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव जी ने छात्रों को उनके अगले सत्र के लिए सफलता की शुभकामनाएँ दी।