भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, अगला शिविर 20 नवम्बर को होगा

हरिद्वार

हरिद्वार। समाज सेवी संस्था भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद द्वारा प्रथम शिविर रविवार को एसएमएसडी इण्टर कॉलेज सतीघाट कनखल में आयोजित किया गया। जिसमें सैकडों लोगों को परामर्श के उपरांत निःशुल्क दवाई दी गई। संस्था द्वारा आयोजित शिविर में हरिद्वार के डॉ. ए.के. जैन (वरिष्ठ ंहड्डी रोग), डॉ. एन.के. अग्रवाल (वरिष्ठ सर्जन), डॉ. विकास दीक्षित (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. एंडले (वरिष्ठ फिजिशियन), एवं डॉ. रविकान्त शर्मा द्वारा खून की जाँच सहित योग्य एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निःशुल्क परामर्श, एवं औषधि वितरण वितरण किया गया।

चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए सप्तऋषि आश्रम के प्रमुख इन्द्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि यह सबसे बड़ा सेवा का कार्य है संस्था के सभी कार्यकर्ता सराहनीय कार्य कर रहे हैं। परिषद के मार्गदर्शक समाजसेवी सुधीर गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास समाज के गरीब लोगों तक शिविरों के माध्यम से चिकित्सा का लाभ पहुंचता रहे यही हमारा उद्ेश्य है। परिषद के संस्थापक चेयरमैन विकास दीक्षित ने कहा कि शिविरों आये सभी मरीजों का फोलोअप किया जाएगा ताकि लोगों को चिकित्सा का पूर्ण लाभ मिल सके।

परिषद के सचिव बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि बताया कि अगला शिविर आगामी 20 नवम्बर रविवार को पुनः एसएमएसडी इण्टर कॉलेज में आयोजित किया जायेगा। संस्था की कोषाध्यक्ष नेहा रावत ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। शिविर में कालेज की प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा, राजीव पंत, के.एन. जोशी, रश्मि शर्मा, गम्भीर राणा, मधु विष्ट, का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर एडवोकेट योगेश शर्मा, कमल शर्मा, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, विपिन चौधरी, सुनील पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *