हरिद्वार। समाज सेवी संस्था भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद द्वारा एक अनूठी पहल के अन्तर्गत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम शिविर रविवार को एसएमएसडी इण्टर कॉलेज सतीघाट कनखल में 16 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आयोजित होगा। भारत स्वास्थ्य एंव शिक्षा परिषद के संस्थापक व चेयरमैन विकास दीक्षित में बताया कि शिविरों की इन श्रृंखलाओं द्वारा समाज के हर वर्ग तक पहुँचने का प्रयास किया जाएगा व मरीजों का फोलोअप भी किया जाएगा ताकि लोगों को पूर्ण लाभ मिल सके। संस्था के मार्गदर्शक समाजसेवी सुधीर गुप्ता ने बताया कि उनका प्रयास समाज के गरीब लोगों तक शिविरों के माध्यम से चिकित्सा का लाभ पहुंचाना रहेगा। परिषद के सचिव बालकृष्ण शास्त्री के अनुसार शिविर में डॉ. एंडले (वरिष्ठ फिजिशियन), डॉ. ए.के. जैन (वरिष्ठ हड्डी रोग), डॉ. एन.के. अग्रवाल (वरिष्ठ सर्जन), डॉ. विकास दीक्षित (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ) सहित योग्य चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निःशुल्क परामर्श, खून की जाँच एवं औषधि वितरण की व्यवस्था की गई हैं।