अत्यधिक पढ़ाई के कारण लड़की डिप्रेशन में, पुलिस ने मिलाया परिजनों से

हरिद्वार उत्तराखंड

पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान लड़की को परिजनों से मिलाया, परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए बालिका को सकुशल पाकर परिजनों के आंखों में छलके आंसू।

मंगलौर – हरिद्वार। बुधवार को कोतवाली मंगलौर को सूचना प्राप्त हुई की एक बालिका जो काफी समय से बस स्टैंड मंगलौर में घूम रही है तथा अपना नाम पता नहीं बता पा रही है सूचना पर तत्काल थाने से महिला सिपाही को भेज कर उक्त बालिका को थाने पर लाया गया थाने पर बालिका को तसल्ली देते हुए उसका नाम पता पूछा गया परंतु उक्त बालिका द्वारा अपना नाम पता नहीं बता पा रही थीl

तत्पश्चात बालिका की फोटो सोशल मीडिया में/ आसपास थाना चौकी में प्रचार किया गया जिसके फल स्वरुप उक्त बालिका के परिजन थाने पर आए बालिका के पिता निवासी हरी आश्रम कॉलोनी पतंजलि हरिद्वार द्वारा बताया गया कि बालिका अत्यधिक पढ़ाई के कारण डिप्रेशन में आ गई है तथा मानसिक रूप से परेशान है जिस कारण उसको पता नहीं रहता है कि मैं कहां हूं और मुझे कहां जाना है बालिका सुबह कोचिंग के लिए निकली तथा सुबह से अभी तक घर नहीं आई थी हमने काफी तलाश किया परंतु हमारी बालिका हमें नहीं मिली हम परेशान हो गए थे अपनी बालिका को सकुशल पाकर परिजनों के आंखों में आंसू छलक गए तथा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *