हरिद्वार \इण्डियन रेडक्रास एवं निर्मया योगम रिसर्च फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में डा0 हरिराम इण्टर कालेज से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। जन जागरण रैली को इण्डियन रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी, निर्मया योगम की निदेशक डा0 उर्मिला पाण्डेय एवं डा0 हरिराम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर ए0के0शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में एन0सी0सी0 के कैडेटस, रेड क्रास के स्वयंसेवक एवं डा0 हरिराम इण्टर कालेज के छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीतों की धुनों पर फलैग मार्च करते हुए जनमानस को अपने अपने घर तिरंगा फहराने के लिये जागरूक कर रहे थे। चौराहों पर देशभक्ति शीर्षक तथा नुक्कड नाटिकाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाना विशेष रूप आम जनमानस में विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था।

इण्डियन रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने रैली और जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को आजाद करने के लिये किन किन चुनौतियों का सामना करना पडा और क्या क्या कुर्बानियां भारत को देनी पडी आज की युवा पीढी को जानना जरूरी है जिससे युवा पीढी आजादी के सही महत्व को समझ सके। डा0 चौधरी ने कहा कि इस अमृत महोत्सव को मनाया जाने का सबसे पहला कारण भारत को अंग्रेजो की गुलामी से जो आजादी मिली तथा देश को स्वतंत्र करने के लिये जिन राष्ट्र सपूतों ने बलिदान दिया एवं कष्ट सहें, उन्हें याद करने का मुख्य उद्देश्य है साथ ही साथ आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के माध्यम से सभी नागरिकों को स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र के सही मायने बताना तथा 75 वर्षों में भारत ने क्या उपलब्धियां प्राप्त की इससे भी आम जनमानस को जागरूक करना विशेष मकसद है।

निर्मया योगम की निदेशक डा0 उर्मिला पाण्डेय ने  भी अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा यात्रा पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि घर घर तिरंगा फहरायें अपने राष्ट्रीय ध्वज का मान बढायें।रैली कनखल के विभिन्न क्षेत्रों यथा रामकृष्ण मिशन चौराहा, पहाडी बाजार, चौक बाजार, कनखल पुलिस थाना, रामकृष्ण मिशन हास्पिटल, शंकराचार्य चौक होते हुए पर वापिस डा0 हरिराम इण्टर कालेज पर सम्पन्न हुयी। डा0 हरिराम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर ए0के0शर्मा ने रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी स्वयं सेवियों,छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विशेष रूप से इण्डियन रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी का आभार व्यक्त किया कि उनके संयोजन में अमृत महोत्सव का वृहद् स्तर पर जो जनजागरण अभियान साथ ही जगह जगह राष्ट्रीय ध्वजों का वितरण भी किया जा रहा है उसकी विशेष सराहना की जाती है । रैली में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं, रेडक्रास स्वयंसेवियों के साथ साथ डा0 प्रमोद कपूर, डा0 शरीन कुमार, डा0 राजेश्वरी बहुगुणा, प्रवीण त्यागी, अशोक कुमार, दीपक मिश्रा, सुषमा शर्मा, राजीव कौशिक, नीरज कुमार, शशिभूषण यादव, राजेश ठाकुर, आशीष कुमार, यगराज आदि ने विशेष रूप से सक्रिय सहभागिता की।