राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए प्रातः 08:00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। तदोपरांत समस्त छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा प्रसारित सी.सी.आर.टी. क्लब द्वारा आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए महारैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त छात्र – छात्राओं ने अत्यंत उत्साही भाव से प्रतिभाग किया।
इस महारैली शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य लल्लन प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ सतीश कुमार शास्त्री द्वारा किया गया।इस अवसर पर अवधेश कुमार, संजय कुमार, जय प्रकाश पटेल, श्रीमती रेखा रानी, श्रीमती मीनाक्षी सैनी, ओमपाल शर्मा, चरण सिंह, सुशील कुमार, राहुल कुमार, सत्यवीर सिंह, मोहन सिंह व साहिल रज़ा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।