हरिद्वार। घर से मोबाइल चोरी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर निवासी फारूख अली पुत्र इल्ताफ ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर से मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए जगजीतपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह रावत ने दो आरोपितों को ग्राम जियापोता तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया मोबाइल भी बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते नदीम उम्र 23 वर्ष पुत्र मुस्तकीम व आवेश उम्र 23 वर्ष पुत्र इरशाद निवासीगण ग्राम किशनपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।