हरिद्वार। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के तत्वधान में आयोजित तीसरे किशोरी लाल तांगड़ी मेमोरियल टूर्नामेंट में आज बहुत ही रोमांचित मैच में हरिद्वार सुपरकिंग्स ने प्रकाश क्रिकेट एकेडमी को 1 विकेट से हराया।
हरिद्वार सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले प्रकाश क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। प्रकाश एकेडमी 34-5 ओर में 165 रन बना कर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से शिवम खुराना ने सर्वाधिक 32 रन और अभिषेक ठाकुर ने 20 रन बनायें। हरिद्वार सुपर किंग्स की तरफ से जागरित ने 3 विकेट, विशाल सैनी और शुभम सैनी ने 2-2 विकेट लिये। 165 रनों का पीछा करते हुए हरिद्वार सुपर किंग्स ने बहुत ही कांटे की टक्कर में 32-2 ओवर में 9 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से दिव्यान्श उनियाल ने 62 और मोहन भट्ट ने 44 रनों का योगदान दिया।
प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से एबी, शुभम बिष्ट और समरिध ने 2-2 और शिवम खुराना और दिव्यम शर्मा ने 1-1 विकेट लिये। हरिद्वार के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और कोच प्रकाश जोशी द्वारा आज के मैच में उनका प्रदर्शन के लिए विशाल सैनी को मैन ऑफ द मैच, दिव्यम शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच और दिव्यान्श उनियाल को इम्परैसिव प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। सोमवार को के-एल-सी-ऐ और जिम्मखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला जाएगा।
