देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे व समाजसेवी पंडित मनीष कुमार गौनियाल ने पुलिस अधीक्षक यातायात से रोडवेज एवं सिटी बसों की स्पीड़ पर रोक लगाये व नियंत्रित किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पंडित मनीष कुमार गौनियाल ने पुलिस अधीक्षक यातायात को दिये ज्ञापन में कहा है कि जिले में रोडवेज एवं सिटी बसों द्वारा अंधाधुंध स्पीड से बसें चलाई जा रही है जिसके चलते हुए लगातार हादसे हो रहे हैं।
बीते रोज मसूरी रोड डीआईटी कालेज के समीप एक दुखद घटना में एक युवा को अपना पैर गंवाना पडा, वह युवक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सहारा था। इस अवसर पर उन्होंने ज्ञापन में कहा कि घटना का मुख्य कारण कॉलेज के समीप सड़क पर खड़ी गाड़ियों का खड़ा होना बताया गया है ऐसी घटनायें भविष्य में न घटित हों, इसके लिए सड़क पर खड़ी गाडियों को हटाये जाने व बससों की स्पीड लिमिट सुनिश्चित करनी जरूरत है। इसके लिए ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सवारियों को उतारने व बैठाने के लिए भी स्टैंड पर ही बसे रोकने के लिए निर्देशित किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर अनेकों क्षेत्रवासी शामिल रहे।