देहरादून। राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि भारतीय रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट को लेकर अब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री से जवाब मांग रहा है। यहां उत्तराखंड में राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने इसे लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पुराने भाषणों को याद करना चाहिए और देश को जवाब देना चाहिए कि क्या ऐसे दिन देखने के लिए देश की जनता ने केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाई। इस अवसर पर राजकुमार ने कहा कि आज भारतीय रुपया फिर धड़ाम हो गया है और नए रिकॉर्ड को छू रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.08 पर पहुंच गया है। यह अब तक का सबसे निचला स्तर है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह डॉलर को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते थे।
उन्होंने कहा कि वह कहते थे कि यह ऐसे नहीं होता मित्रों। मैं शासन में बैठा हूं। मुझे मालूम है कि इस तरह से रुपया तेजी से नहीं गिर सकता है। उन्होंने कहा कि नेपाल का रुपया नहीं गिरता है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश की करेंसी नहीं गिरती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की करेंसी नहीं गिरती है। उन्होंने कहा कि क्या कारण है हिंदुस्तान का रुपया पतला होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को जवाब देना पड़ेगा। देश आपसे जवाब मांग रहा है।
इस अवसर पर राजकुमार ने कहा कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश की जनता जवाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वित्त मंत्री को भी अपने पद से अब इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार से देश की आर्थिक व्यवस्था संभलने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जहां रसोई गैस का सिलेंडर 410 रुपये का था, अब 1072 रुपये इसकी कीमत है।
इसी तरह पेट्रोल 71 रुपये से बढ़कर 98 रुपये, डीजल 57 रुपये से बढ़कर 84 रुपये प्रति लीटर है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि रसोई में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली सारी सामग्री की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य तेल भी सौ रुपये से बढ़कर दौ सौ रुपये पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मसाले, दाल, आटा, दूध, चावल, सब्जी की कीमतों में आग लगी है। यह एक चिंता का विषय है।