पौड़ी। पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पौड़ी परिसर के छात्रों ने जिला चिकित्सालय में सीएमएस का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने सीएमओ, सीएमएस और एमएस के समक्ष जमकर नाराजगी जताते हुए अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग उठाई।
शुक्रवार को जिला अस्पताल में हंगामा करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि बीते गुरुवार को एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल छात्रों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। लेकिन एक घायल को रैफर किए जाने पर समय पर एंबुलैंस मुहैया नहीं कराई गई।
आक्रोशित छात्रों ने सीएमएस का घेराव करते हुए जल्द ही अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग उठाई। इस दौरान सीएमएस डा. कुमार आदित्य ने भी माना कि पीपीपी मोड में चिकित्सालय के संचालित होने से कुछ परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
हंगामे की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीन कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे। सीएमओ के समझाने और अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक करने के आश्वासन के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए। इस मौके पर पौड़ी परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, आस्कर रावत, मयूर भटट, नितिन रावत, दीपक असवाल, ऋतिक असवाल आदि शामिल रहे।