कई बार सोचा कि छोड़ देते है लिखने से क्या होगा लोग पढेंगे पढ़ कर भूल जाएंगे जो बदलाव चाहिये वो तो असम्भव सा दिख रहा है फिर भी मन हो रहा कि लिखू शायद जब इस जहां में हम न रहे तो हमारा ख्याल लोगो के बीच कायम रहें …
बीते दिनों एक शहर से होकर निकला हूँ वहां के लोगो से बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि एक कथा वाचक 15 लाख रुपये नगद एवं हर चढ़ावा को उनकी टीम ही बटोरेगी इस शर्त पर कथा सुनाने हेतु सहमति प्रदान किये है।
एक अन्य शहर में एक कथा वाचिका 13 लाख नगद भुगतान पर कथा सुनाई वर्तमान में उनकी कथा सुनाने का सेवा शुल्क 30 लाख हो गया हैं आयोजकों ने कालेज के बच्चों के मध्य एक प्रवचन का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने टीम से बात करने को कहा टीम ने बताया कि साढ़े चार लाख रुपये आपको एक घण्टे के मोटिवेशनल प्रवचन का भुगतान करना पड़ेगा।
एक अन्य प्रसिद्ध कथावाचक जिनके कथा की सेवा राशि दक्षिणा 50 लाख रुपये है आज बुकिंग करने पर 3 वर्ष बाद कार्यक्रम की तिथि निश्चित मिल पायेगी ऐसा सुनकर आयोजन ने कहा बुक तो कर लिया जाए पर 3 वर्ष बाद क्या मालूम यदि इनका बाजार व इनके प्रति श्रोताओं का झुकाव कही कम हो गया फिर तो 50 लाख डूब ही जायेगे। ये सब लिखने का उद्देश्य यह है कि एक तरफ तो सम्पन्न धनाढ्य लोग मार्केट वैल्यू देख कर किसी कथा वाचक को हायर कर रहे हैं और दूसरी ओर कुछ लोग यह आरोप भी लगा रहे कि धर्म सत्संग बाजार का रूप लेता जा रहा है। ऐसे आयोजन अधिकतर इस प्रयोजन से किये जा रहा कि आयोजन से आयोजकों का पूरे शहर में जलवा कायम हो जायेगा। कितना अच्छा होता कि उस व्यक्ति को हम आयोजन में बुलाते जो भक्ति में डूबा हो धन संपत्ति मोह माया के प्रपंच से ऊपर उठ कर सेवा भाव से सत्संग प्रवचन सुनता हो आप के मन मे सवाल आयेगा कि इस दौर में ऐसा कोई हैं ? उत्तर है हा है उनका नाम है स्वामी राम शंकर डिजिटल बाबा ये एक ऐसे कथा वाचक है जिनका उद्देश्य कथा सुनकर धन अर्जित करना कदापि नही है ये तो ऐसे वक्ता है जो कथा वाचन के दौरान मिलने वाला एक एक धन राशि आयोजकों को सुपुर्द कर देते है डिजिटल बाबा आयोजक गण से कहते है कि कथा आयोजन से सम्बन्धित जब सब खर्च का भुगतान सम्पन्न हो जाये सारी सेवाओं की देनदारी का खर्च का निपटारा हो जाये उसके बाद स्वेच्छा से जो आप देना चाहे उसका स्वागत हैं। आप बेहिचक बेझिझक स्वामी राम शंकर डिजिटल बाबा से सम्पर्क कर उनसे सीधे इस संदर्भ में संवाद कर सकते हैं मोबाइल नम्बर है 078393 64379 सचमुच ऐसे निश्छल साधक के प्रचार प्रसार में हमें सहयोग करना करना चाहिये।
अधिक से अधिक इस पोस्ट को साझा किया जाय सनातन धर्म की जय और हा डिजिटल बाबा स्वभाव से सचमुच बेहद सरल है यदि आप डिजिटल बाबा के बारे में जानने हेतु उत्सुक है तो एक बार गूगल पर सर्च कीजिये डिजिटल बाबा स्वामी राम शंकर #swamiramshankar #ShriRamKatha #DigitalBaba #SanatanaDharma #kathavachak