भगवान के सामने कोई जाति वर्ण नहीं है, श्रेणी तो पंडितों ने बनाई !

राष्ट्रीय

कौशल सीखौला वरिष्ठ पत्रकार

संघप्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भगवान के सामने कोई जाति वर्ण नहीं है , श्रेणी तो पंडितों ने बनाई !
रविदास जयंती के दिन देश के माहौल पर टिप्पणी करते हुए भागवत ने कहा कि जब भगवान की नजर में सब जातियां एक हैं , तब हिंदू हों या मुसलमान सब एक समान हैं !
उन्होंने कहा कि हमारे इसी तरह बंटे होने का फायदा आक्रांताओं ने उठाया , अंग्रेजों ने उठाया !

पंडितों ने यह सारा सामाजिक ढांचा बुना , जबकि ऊपर वाले ने मनुष्य मात्र को एक नजर से देखा !
भागवत ने शिवाजी के उस पत्र का भी जिक्र किया जो उन्होंने काशी विश्वनाथ का मंदिर तोड़ने पर औरंगजेब को लिखा था !
शिवाजी महाराज ने लिखा था कि जब यह कायनात एक ही परमात्मा ने बनाई तब मंदिर तोड़कर उसे क्या मिला !

जाहिर है मोहन भागवत रामचरितमानस पर हिंदू समाज को बांटने की साजिश से चिंतित हैं । वे जानते हैं कि इसे तत्काल रोकना होगा अन्यथा बात दूर तक चली जाएगी । भागवत हिन्दुत्व की बात करने वाले संगठन आरएसएस के प्रमुख हैं , जाहिर है उनकी चिंता वाजिब है । लेकिन जाति विभाजन के लिए ब्राह्मणों को जिम्मेदार ठहराने की बात समझ से परे है । भागवत बहुत बड़े कद के व्यक्ति हैं , संसार का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी संगठन चलाते हैं । वे जानते हैं कि भारत में जातिवाद के लिए ब्राह्मण नहीं , राजनीति जिम्मेदार है , मंडल कमीशन जिम्मेदार है । बेचारे पंडित कहां से आ गए भागवत साहब ?

सच कहें तो हिन्दुत्व तो जाति धर्म लिंग वर्ण आदि का भेदभाव सिखाता ही नहीं । कोई भी वर्ण हो , बुलाने पर ब्राह्मण संस्कार कराने चला जाता है । जातिवाद फैलाने के लिए पहले सामाजिक परिवेश और अब राजनीति जिम्मेदार है । मोहन भागवत को लोग सुनना चाहते हैं । वे लगातार समाज को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं । बार बार बता रहे हैं कि भारत मुसलमानों का भी उतना ही है , जितना हिंदुओं का ।

इसे साबित करने के लिए वे मदरसे भी गए और मस्जिद भी । अच्छी बात है । यह बात उन्हें संघ परिवार के प्रकोष्ठों को समझानी चाहिए , बजरंगियों और बीजेपी वालों को भी कि सब समान हैं । भगवान ने सबको समान बनाया तो अलगाव फैलाने के लिए जो राजनीति जिम्मेदार है उस जातीय राजनीति का नाम लीजिए । साथ ही समाधान खोजिए । यह दोष पंडितों पर क्यों मढ दिया ? ब्राह्मणों ने युगों से देश को जोड़ा है । सामाजिक बंटवारे के लिए वास्तव में जो जिम्मेदार हैं , हिंदू संगठन चलाने के नाते वह खोजना आपका काम है महाराज ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *