IMA हरिद्वार बनी उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ शाखा
उत्तराखंड IMA के वार्षिकोत्सव UTTARACON 2024 का आयोजन हल्द्वानी में 30 नवम्बर को हुआ जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया । कार्यक्रम में उत्तराखंड IMA के के सभी पदाधिकारी, नैनीताल विधायक, हल्द्वानी जिला अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। हरिद्वार का प्रतिनिधित्व अध्यक्ष डॉ विकास दीक्षित ने किया । डॉ दीक्षित ने बताया कि IMA हरिद्वार को अनेक पुरूस्कार मिले जिसमें सर्वश्रेष्ठ शाखा(medium) है। इसके अलावा डॉ विकास दीक्षित को द्वितीय श्रेष्ठ अध्यक्ष व president appreciation पुरूस्कार प्राप्त हुए। डॉ दीक्षित ने कहा कि इसमें समूची IMA हरिद्वार टीम की मेहनत व सभी सदस्यों का महत्पूर्ण योगदान है । कार्यक्रम में डॉ दिनेश सिंह , डॉ विमल कुमार, डॉ अंजुल श्रीमाली, डॉ विजय वर्मा हरिद्वार की ओर से उपस्थित रहे ।