राष्ट्र विकास की यात्रा गांव से प्रारम्भ होती हैं डा. अजय मणि त्रिपाठी

राज्य राजनीति

यूपी, देवरिया
-गिरजेश मिश्र
देश मे चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनपद के विकासखंड पथरदेवा के उदयपुरा और गरीब पट्टी में यात्रा के पहुंचने पर समस्त ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधानाचार्य डा.अजय मणि त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम को लाइव सुना, देखा।

मुख्य अतिथि डा.अजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनहित की सरकारी योजनाओं का प्रत्येक परिवारों के तक पहुंचने से है। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराने के साथ ही प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं से लाभान्वित करना है, जब तक हमारा गांव विकसित नहीं होगा, तब तक देश विकसित नहीं होगा। ग्रामीण विकास ही समग्र विकास की नींव है, विकसित भारत की नींव है। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है। उत्तर प्रदेश के लगभग पचास हजार गांव तक यह यात्रा पहुंच चुकी है। विकसित भारत के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान, गांव, गरीब, किसान महिलाओं को हमे सम्मान देना होगा। यह सभी प्रधानमंत्री मोदी के विजन में है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जनता को सरकार के पास नहीं बल्कि सरकार को जनता के पास पहुंचना है। इसी संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली वैन पूरे देश में चलाई जा रही है। इसका आप सभी क्षेत्रवासी लाभ अवश्य उठाएं और इसका ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें जिससे अन्य लोग भी लाभ ले सकें। डा. अजय मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में लगे विभागों के कैंपों का सघन निरीक्षण किया जिम्मेदारों से लोगों की पूरी मदद करने को कहा। कार्यक्रम को भाजपा नेता अवधेश सिंह, संजीत धर दुबे, जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, मंडल अध्यक्ष नागेश पति त्रिपाठी, अंबुज शाही, ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *