गिरजेश मिश्र/
सोनूघाट, सलेमपुर देवरिया मुख्य मार्ग सोंदा गांव की परिसीमा में स्थित एक मैरेज हॉल में सोमवार को भारत रत्न पंडित महामना पं0 महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा मनाई गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर के विधयाक पी एन पाठक ने कहा कि भारत माता को स्वाधीन कराने के लिए क्रन्तिकारियों के नरम दल और गरम दल में महामना की भूमिका योगेश्वर कृष्ण की रही l
श्री पाठक ने कहा कि मालवीय जी अपने तप के बल पर आज भी हर भारतीयों के हृदय पटल पर हैं l
कार्यक्रम के संयोजक संगठन के अध्यक्ष अनुराग उपाध्याय ने अपील करते हुये कहा कि हम सभी जाति समाज का सम्मान करते हुये ब्राह्मण हितो की चिंता के लिए गति शील होना चाहिए l कार्यक्रम का संचालन सुधीर उपाध्याय ने किया l इस अवसर पर,संगठन के महामंत्री गंगेश्वर चौबे, बबलू,शतीश उपाध्याय, विवेक मिश्र, ब्राह्मण एकता परिषद देवरिया के अध्यक्ष हरिन्द्र तिवारी, मुक्तिनाथ मिश्र, सत्येंद्र तिवारी, विनीत मिश्र वेद प्रकाश मिश्र,सतीश मिश्र, हरीशचंद्र मिश्र, उपेन्द्र उपाध्याय, आदि उपस्थित रहें