देवरिया। सोनूघाट, सलेमपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को स्व_ जय स्कूल ऑफ एच आर डी, स्व _जय एग्रो प्रोसेसिंग प्रा० लि० का उद्घाटन अनिल तिवारी आई एफ एस प्रबंध निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि बंशी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० राजकुमार मित्तल, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा विशिष्ट अतिथि पी लक्ष्मण, वाइस प्रेसिडेंट रोचेन, तरुण अग्रवाल कैप्टन राजू तिवारी , प्रो०हेमा मैथ्यू, बिजनेस कैटलिस्ट सभा लक्ष्मण की उपस्थिति में किया गया। अपने संबोधन अनिल तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जहां स्व _जय स्कूल ऑफ एच आर डी नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराएगा तो वहीं संस्था की एग्रो शाखा ग्रामीण इलाकों के पूर्वांचल के प्रत्येक गांवो के महिलाओं को जोड़ कर रोजगार देने में सफल होगा। सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में संस्था को शुभकाना प्रेषित करते हुए सरकार से हर संभव सहयोग दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अनिल तिवारी का यह प्रयास मोदी जी के लोकल फॉर वोकल की परिकल्पना को साकार करेगा। इस अवसर पर एन पी एस के निदेशक संजय शंकर मिश्र, संत बिनोवा पीजी कॉलेज के प्रबंधक अशोक मिश्र , दाऊ, अनिल मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, सनत कुमार पांडेय,डब्बू, भानू प्रताप सिंह, चंचल राजेश पांडेय,बबलू तिवारी,अमित तिवारी, रामेश्वर पांडेय आदि उपस्थित रहे।