चिकित्सकों ने की चिकित्सक सुरक्षा प्रोटोकॉल की मांग

राज्य

 -गिरजेश मिश्र

देवरिया, यूपी
आरजी कार मेडिकल कॉलेज की घटना पर देवरिया के आई एम ए के चिकित्सकों ने शनिवार को जहां शहर के सुभाष चौक पर धरना दिया,वहीं महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मेडिकल कालेज गेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन कियाI सुभाष चौक पर धरना दे रहें चिकित्सकों ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों ने चिकित्स्कों के साथ हो रहें हिंसा पर चिंता व्यक्त कियाI


जिले के चिकित्स्क एक दिवसीय हड़ताल पर रहकर अपना विरोध जताया आई एम ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा हैं कि अस्पतालों में महिलाओं के लिए जगह बंद करने के कारण बर्बर पैमाने पर अपराध और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बंद होने के कारण होने वाली गुंडागर्दी के दो आयामों को चौपट कर दिया है। बर्बरता में अपराध ने आज राष्ट्र की अंतरात्मा को झकझोर दिया है और चिकित्सा बिरादरी और राष्ट्र दोनों ही इसके शिकार हैं।
आई एम ए के चिकित्सकों ने केंद्र सरकार से अत्याचारियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुये चिकित्स्कों के सुरक्षा के लिए अलग कानून बनाने का मांग किया हैं I इस अवसर पर डा.बिपिन विहारी शुक्ल,डा. जे एन पाण्डेय, डा. संजीव अग्रवाल, डा. अशोक कुमार राय, डा. सौरभ, बरनवाल, डा. उमाकांत,डा. नवेंन्दु राय डा. एच सी अरोरा डा. केडी दिवेद्दी डा. अनिरुद्ध सिंह , आदि उपस्थित रहें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *