कथा के श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति संभव : नीरज शास्त्री

धर्म राज्य

गिरजेश मिश्र
यूपी,देवरिया, बैतालपुर क्षेत्र के खिरहां गांव में स्थित श्रीधाम मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव के अवसर राहुल मणि त्रिपाठी के संयोजन में चल रहे । हरिहरात्मक महायज्ञ के प्रथम दिवस गुरूवार को सायंकालीन भजन संध्या में वृंदावन के कथा व्यास,भजन गायक नीरज शास्त्री ने श्रोताओं को सामवेद की महत्ता बताते हुए कहा कि मनुष्य को परमात्मा के कथा श्रवण,भजन , गायन से मोक्ष की प्राप्ति संभव है।
श्री शास्त्री के राम भजन तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर बलिहार राघव जी,—— कृष्ण भजन क्या वह स्वाभाव पहला सरकार अब नही है —
तुम हो अधम जनो के उद्धार करने वाले आदि भजनों को सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि
कहा कि जीवन में सुख व शांति के अलावा मोक्ष प्राप्त करने के लिए भगवान के कथा का नियमित श्रवण करना चाहिए। भगवान के कथा भजन श्रवण से अभय की प्राप्ति होती है। साथ ही ईश्वर का निरंतर चिंतन ह्रदय को
जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। कथा भजन भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न कर मोक्ष प्राप्ति के मार्ग को प्रशस्त करता है। इस अवसर पर भाजपा नेता अजय मणि त्रिपाठी, सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, अनिल मणि त्रिपाठी, चंद्रचुड मणि त्रिपाठी, रंजना त्रिपाठी, उर्मिला देवी, आशा देवी,संजय श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा, अनिरुद्ध सिंह, रामेश्वर पांडेय,तारकेश्वर जयसवाल, रामप्रित विश्वकर्मा, आदित्य कुशवाहा पारस यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *