सोनूघाट, देवरिया, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के यज्ञ के उपाचार्य ग्राम चक सराय बदलदास निवासी, गुरुकुल के संचालक वैदिक दुर्गेश पांडेय ने बताया है कि जिसको पराशक्ति की अनुभूति करना है। वह एक बार बागेश्वर धाम का दर्शन कर लें। उन्होंने फोन पर बताया कि बागेश्वर धाम के पंo धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन के अग्रदूत ,आदि गुरु शंकराचार्य के अवतार हैं। वर्तमान में पंo शास्त्री जी द्वारा पूरे विश्व को सनातन की शक्ति का अद्भुत आभास कराया जा रहा है l वैदिक पांडेय ने फोन पर बताया कि शास्त्री जी का पांच दिवसीय कथा 2024 में जनपद देवरिया में कथा की बात चल रही है। वह देवरिया में आएंगे और कथा के अलावा योगी राज देवरहा बाबा के तपोस्थली सहित देवरिया के धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।