हरिद्वार। बी. डी. इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार द्वारा आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। आजादी के उत्सव का प्रारम्भ भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र की यशस्वीनि एवं लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता राकेश जी सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश अरोड़ा एवं डॉ. विजय कुमार त्यागी, श्री सुधीर सैनी, कु. हिमांशी एवं छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान तथा डॉ. विजय कुमार त्यागी के द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के भावपूर्ण उच्चारण के साथ किया गया, जिससे जनसमुदाय देश भक्ति भावना से प्रेरित हुआ।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती ममता राकेश, प्रधानाचार्य श्री गर्ग एवं पूर्वप्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश अरोड़ा जी के कर कमलों से बी.डी. इंटर कॉलेज भगवानपुर की छात्रा कु. वंशिका शर्मा पुत्री श्री दीपक शर्मा को उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा 2023-24 हाईस्कूल में संस्कृत विषय में सर्वाधिक अंक 91ः तथा कु. कशिश चौधरी पुत्री श्री महक सिंह को द्वितीय सर्वाधिक अंक 89ः लाने पर दोनों बालिकाओं को डॉ विजय कुमार त्यागी द्वारा आचार्य हरिसिंह त्यागी संस्कृत छात्रवृत्ति सम्मान-2024 से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र तथा ₹1101(एक हजार एक सौ एक रु.) के चेक पृथक्-पृथक् प्रदान किये गये।
आचार्य हरिसिंह त्यागी संस्कृत-छात्रवृत्ति सम्मान का उद्देश्य-
उत्तराखण्ड प्रदेश की द्वितीय राजभाषा के रूप में देववाणी संस्कृत प्रतिष्ठित है। संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति की पुरोधा है। अतः संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य, छात्र-छात्राओं को संस्कृत के प्रति भाषा एवं विषय के रूप अध्ययन करने हेतु प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। डॉ त्यागी के इस प्रयास का प्रतिफल यह है कि कुछ ही वर्षों में विद्यालय का संस्कृत विषय का रिजल्ट 55ः से बढ़कर लगातार 5 गत वर्षों में 100ः तथा इस वर्ष शत प्रतिशत के साथ ही सम्मानसहित उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। यह पुरस्कार समाज में संस्कारों की जननी संस्कृत भाषा के संवर्धन, प्रचार एवं प्रसार के लिए परिषदीय परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाता है जिससे छात्र-छात्राओं में संस्कृत के प्रति विशेष अभिरुचि का पल्लवन होता है।
यह सम्मान आचार्य हरिसिंह त्यागी जी के नाम पर ही क्यों?
यह सम्मान आजीवन संस्कृत की सेवा करने वाले संस्कृत मनीषी गुरुकुल शिक्षा पद्धति के पोषक तथा गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार के पूर्व प्राचार्य आचार्य हरिसिंह त्यागी की स्मृति में प्रदान किया जाता है, जिन्होंने स्वयं संस्कृत शिक्षा प्राप्त कर आजीवन देववाणी संस्कृत की सेवा अत्यल्प वेतन में करते हुए, अपने परिवार की एक पाँच सदस्यीय समग्र पीढ़ी संस्कृत सेवा हेतु गुरुकुल शिक्षा पद्धति को समर्पित कर दी। जिसके परिणाम स्वरूप देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संस्कृत का प्रचार-प्रसार अहर्निश हो रहा है। ऐसे परम पुरुष के सदाचारमय जीवन से समाज प्रेरित हो इस आशय से यह सम्मान छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है।
संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु अन्य गतिविधियाँ-
उत्तराखण्ड राज्य की द्वितीय राजभाषा देववाणी संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु आचार्य हरिसिंह त्यागी संस्कृत छात्रवृत्ति-सम्मान के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करा कर उत्कृष्टता सिद्ध करना, नवाचारी शिक्षा प्रदान करना आदि हैं। डॉ. त्यागी स्वयं भी अनेक प्रेरक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने में अहर्निश लगे रहते हैं। परिणामस्वरूप राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान मानित विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृत ओलम्पियाड में विद्यालय की छात्रा कु. वंशिका पुत्री श्री ओमकुमार ने उत्तराखण्ड राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही विद्यालय स्तर पर नीरज, आयुष एवं कु. कशिश क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। उक्त चारों छात्र-छात्राओं को पदक एवं प्रमाणपत्रों से अलंकृत किया गया। इस प्रतियोगिता से प्रेरित होकर डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृत गीत, गीता श्लोक, सामान्यज्ञान आदि प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा विद्यालय द्वारा कु. इल्मा द्वारा गीताश्लोकोच्चारण में श्रेष्ठ प्रतिभाग रहा। साथ ही उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिताओं में संस्कृत समूह गीत, संस्कृतश्लोकोच्चारण, आशुभाषण आदि प्रतियोगिताओं में खण्डस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करके जनपदस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती ममता राकेश, विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्व प्रधानाचार्य एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ श्री संजय पाल, श्रीमती पारुल देवी, श्रीमती अनुदीप, श्री निखिल अग्रवाल, श्री रजत बहुखण्डी, श्री सुधीर सैनी, श्री नेत्रपाल, श्रीमती अर्चनापाल, श्रीमती रितु वर्मा, श्रीमती कल्पना सैनी, श्री सय्यद अली, श्री बृजमोहन, श्री वसीम, श्री अशोक, श्री लोकेश, श्री महावीर, श्री संजय सहित सम्मानित स्थानीय एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।