हरिद्वार। फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में पड़ी लाखों की डकैती में शामिल फरार तीन दस-दस हजार के इनामी बदमाशों को पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके चार साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि 07 जनवरी की देर रात हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे व चाकू की नोंक पर फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में तैनात चार गार्डो को बंधक बनाकर कम्पनी से करीब 40 लाख का एल्युमिनियम रेडियेटर एवं एल्युमिनियम लूट कर ले गये थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गयी। डकैती की घटना के सम्बंध में प्रंबधक विवेक कुमार की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिये पुलिस को डकैती की घटना के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगे। जिस पर पुलिस सुराग का पीछा करते हुए दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आसिफ ऊर्फ पुष्पा पुत्र इस्माइल हाल अहबाबनगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार स्थाई निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर यूपी और फरमान पुत्र महबूब ऊर्फ काला निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर बताते हुए कम्पनी में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर आसिफ के कबाड के गोदाम पर छापेमारी कर दो ओर बदमाशों गुड्डू पुत्र नवाब निवासी रसूलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर यूपी मूल निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर और अमजद पुत्र सलीम ऊर्फ कालू हाल निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर हरिद्वार मूल निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को दबोचते हुए कम्पनी से लूटा गया करीब 40 लाख का माल बरामद कर लिया। जबकि मौके का फायदा उठाकर डकैती में शामिल तीन बदमाश गुलफाम ऊर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन ऊर्फ दद्दू और मोहसिन पुत्र निसार निवासीगण ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी भाग निकलने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। जिनके सम्भावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी लगातार की जा रही थी। एसएसपी अजय सिंह की ओर से फरार दबोचने के लिए दस-दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस बदमाशों की टोह लगाते हुए दबोचने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने शनिवार की शाम को फरार तीनों इनामी बदमाशों गुलफाम ऊर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन ऊर्फ दद्दू और मोहसिन पुत्र निसार निवासीगण ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।