नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस कर्मचारियों के उचित रहन-सहन हेतु बैरकों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पुरानी बैरकों का मरम्मतीकरण कर स्मार्ट बैरकों में नवीनीकरण किया जायेगा।
जनपद में पुलिस कर्मचारी गणों के अच्छे रहन-सहन हेतु पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित पुलिस कर्मचारी बैरकों का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा पुराने बैरकों के मरम्मतीकरण कर स्मार्ट बैरकों में नवीनीकरण हेतु अधीनस्थों को स्टीमेट तैयार कर कर्मचारी बैरकों की मरम्मत कराये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल को निर्देशित किया गया। जिससे पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी के पश्चात अच्छे एवं साफ-सुथरे माहौल में निवास कर सकें।