हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस, सीआईयू और एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिद्ध स्रोत पर किसी वाहन का इंतजार करते दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से टीम ने 75-75 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिनको पकड़ कर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्मैक बिजनौर से लाना स्वीकार किया है। स्मैक की बाजार में कीमत करीब 15 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। श्यामपुर एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिजनौर से दो तस्कर भारी मात्र में स्मैक लेकर आये हैं और श्यामपुर क्षेत्र के सिद्ध स्रोत पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे है।
इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए सीआईयू और एडीटीएफ को सूचना दी गयी। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए श्यामपुर पुलिस, सीआईयू और एडीटीएफ ने सयुंक्त रूप से बताये गये स्थल घेर कर दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने संदिग्धों से 75-75 ग्राम स्मैक बरामद की। टीम आरोपियों को लेकर श्यामपुर थाने पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी वार्ड नंबर 4 लंढौरा कोतवाली मंगलोर हरिद्वार और मेहताब पुत्र स्व- कयूम निवासी ग्राम खंडजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर में बताते हुए खुलासा किया कि वह स्मैक धामपुर बिजनौर निवासी सचिन से लेकर आये है। स्मैक को वह हरिद्वार क्षेत्र में फूटकर में बेचना था कि पकड़े गये। पुलिस टीम ने बरामद की गयी 150 ग्राम स्मैक की बाजार में कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।