रूडकी, हरिद्वार। मालवीय चौराहे से गणेश चौक के मध्य स्थित शिव मंदिर के बाहर से भैरव बाबा की मूर्ति किसी अराजक तत्व द्वारा चोरी कर ली गई। मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर प्रदीप त्यागी ने बताया की यह प्रतिमा इस स्थान पर 20 से अधिक वर्षों से स्थापित थी और क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र थी। रात्रि 12 बजे तक वह परिवार के साथ वहाँ सेवा के पश्चात घर पर सोए परन्तु प्रातः 4 बजे जब मंदिर को खोल गया तो वहाँ पर प्रतिमा नही थी। अराजक तत्वों के इस कृत्य से क्षेत्रवासियों में अत्यंत रोष हैं। क्षेत्रवासियों ने इस संदर्भ में गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी हैं। पूर्व पार्षद एवं भाजपा महामंत्री एडवोकेट प्रद्युम्न सिंह पोसवाल ने कहा की अराजक तत्वों के इस कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।
समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा इस प्रकार के घृणात्मक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा हैं। जनपदीय ब्राह्मण सभा एवं भारतीय ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा यह कायराना कृत्य कर समाज को भड़काने का कार्य किया जा रहा हैं और वह पुलिस से मांग करते हैं कि इस संदर्भ में दोषियों को शीघ्रताशीघ्र ढूंढ कर सजा दिलाई जाए। गंगनहर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राठी ने कहा कि उन्हें क्षेत्रवासियों से यह तहरीर मिली हैं और वह इस संदर्भ में तुरंत कार्यवाही प्रारंभ कर रहे हैं और दोषियों को तुरंत चिन्हित कर समुचित कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर प्रदीप त्यागी, प्रद्युम्न सिंह पोसवाल, नरेश यादव, सुमित कुमार भारद्वाज, प्रदीप, शेखर, कविश मित्तल, भूपेंद्र, नीरज गुलाटी, धीरज गुलाटी आदि सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।