उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश में पत्थर के चट्टान पर बना एक 32 कमरों का बहुमंजिला भवन भरभरा कर जमींदोज हो गया। इसमें किसी जानमाल के नुकसान का समाचार नही है। बताया गया कि केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश से मंगलवार सुबह तक केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 21 सड़कें बाधित हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड नेशनल हाईवे स्थित स्यालसू रामपुर में लगातार हो रही बारिश का पानी चट्टान में रिश रहा था,जिससे चट्टान के पत्थर धीरे-धीरे खिसक रहे थे।