देहरादून। रामगढ़िया सभा, देहरादून द्वारा रामगढ़िया भवन पटेल नगर, सहारनपुर रोड में सभा के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह जुतले एवं पदाधिकारियों द्वारा रामगढ़िया सभा के नववर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर रामगढ़िया भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान सरदार सुरजीत सिंह ने कहा कि रामगढ़िया सभा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को समर्पित एक गैर राजनितिक संस्था है जिसका उद्देश्य समाजिक हित में कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन आदि करना है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह कुंदी ने कहा कि कोविड-19 के समय सभा द्वारा जरूरतमंदों को राशन, दवाईयां, मास्क आदि वितरित किया। सभा द्वारा निकट भविष्य मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रचार मंत्री सरदार दिलबाग सिंह ने कहा कि महासचिव सेवा सिंह मठारु ने कलेंडर के प्रकाशन मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सभा का कम से कम 100 बिरादरी के सदस्य बनाने का लक्ष्य है ताकि बिरादरी के परिवार अपना दुख-सुख आपस मे बाँट सके एवं रामगढ़िया भवन को भव्य रूप देने के प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सुरजीत सिंह जुतले, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी, कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह, सचिव राजिंदर सिंह राजा, प्रचार मंत्री दिलबाग सिंह, लक्खा सिंह, मनजीत सिंह चान्ना, मंच संचालक करतार सिंह,बलदेव सिंह, गुरमीत सिंह मीता, सुरिंदर सिंह रामगढ़िया, हरमीन्दर सिंह चीमा हरबिंदर सिंह चान्ना आदि उपस्थित थे।