लालकुआं। पिछले कुछ दिनों से लालकुआं तथा इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को घने कोहरे और धुंध ने घेर रखा है इससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जिससे पूरा क्षेत्र ठिठुर रहा है। क्षेत्र के लोग दिनभर आग का सहारा ले रहे हैं। ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से सर्दी और कोहरे की मार झेल रहे लालकुआं वासियों को सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। क्षेत्र पिछले एक सप्ताह से ठंड और कोहरे की चपेट में है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि शानिवार दोपहर में थोड़ी धूप जरूर खिली, लेकिन रविवार को क्षेत्र को एक बार फिर पूरे दिन कोहरे की चपेट में रहा इससे ठंड का प्रकोप अभी भी बरकरार है।
लोग ठंड से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं घर से बाहर निकलने पर लोग शरीर को ढक कर निकल रहे हैं। वहीं नगर में ज्यादातर जगहों पर लोग आग सेकते नजर आ रहे हैं। अधिकतर लोगों ने ठंड के कारण घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है इससे क्षेत्र के बाजारों में रौनक भी कम दिख रही है। दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर में लगातार अलाव जलाया जा रहा है। अलाव के आसपास सिमटे लोग सर्दी से बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। ठंड के कारण छोटे बच्चों, बीमर लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। आने वाले दिनों में ठंड में और बढोतरी होगी ठंड के कारण किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। किसानों को भय सता रहा है कि यदि पाला मारने का खतरा बढ़ा तो फसलों का क्या हाल होगा।