नशे के दुष्प्रभाव व वर्तमान मे हो रही आनलाईन /साइवर ठगी के संबंध में पुलिस ने किया जागरुक

उत्तराखंड यूथ हरिद्वार

पुलिस ने चलाया जनजागरुक अभियान

*लक्सर क्षेत्र के स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे होनी वाले नुकशान के प्रति जागरुक करने हेतु जागरुक किया गया।*

एस.एस.पी. हरिद्वार द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशे (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस ने आज  थाना क्षेत्रान्तर्गत H.R. Public school लक्सर में जाकर छात्र छात्राओं के साथ पुलिस पाठशाला का आयोजन किया।

इस दौरान छात्रों को नशे से दूर रहने एवं नशे से होने वाली घातक बीमारियों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एवं अपने-अपने परिजनों एवं गांव वासियों को जागरुक करने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को नये कानून, महिला अपराध, बाल अपराध आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर वर्तमान में हो रही साईवर ठंगी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये किसी भी फ्रांड काल व मैसेज व काल आने पर उस पर रिप्लाई न करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *