देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, देहरादून में शनिवार को प्रातः 11 बजे से गढ़वाल मण्डल के कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में जनपद देहरादून, जनपद हरिद्वार, जनपद पौडी, जनपद टिहरी, जनपद रूद्रप्रयाग, जनपद उत्तरकाशी एवं जनपद उधमसिंहनगर के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी 2019, विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशीगणों, पीसीसी सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पंचायत के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष, जिलाध्महानगर अध्यक्षगणों, ब्लाक, नगर अध्यक्षगणों, अनुषांगिक संगठनांे, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक की जायेगी। इस बैठक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि बीते रोज कुमाऊं मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक अल्मोड़ा मे सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश कार्यालय देहरादून में गढ़वाल मण्डल के कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित की गई है।