प्रख्यात उद्योगपति, पूर्व सांसद, हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जिंदल की 20 वीं पुण्यतिथि पर मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा संचालित मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने स्व. ओम प्रकाश जिंदल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हे नमन करते हुए पुष्पांजलि प्रदान की। इस अवसर पर मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा समस्त विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं फल आदि वितरित किया गया। मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र भी स्व. ओम प्रकाश जिंदल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा सच्चे अर्थों में परोपकारी होने के नाते, श्री ओपी जिंदल ने हर संभव तरीके से आम आदमी की मदद करने में अपने जीवन का उद्देश्य पाया। ओम प्रकाश जिंदल अग्रोहा विकास ट्रस्ट के संरक्षक ट्रस्टी भी थे।
वह अपनी निडर उदारता के लिए जाने जाते थे। वे न केवल जाने पहचाने लोगों को बल्कि जरूरतमंद अजनबियों को भी सालाना करोड़ों रुपए दान करते थे। भारत की कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने भी नेक कामों के लिए श्री जिंदल से उदारतापूर्वक दान प्राप्त किया। ओम प्रकाश जिंदल ने उद्योग के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की थी। उन्होंने खुद को नवीनतम औद्योगिक तकनीकी विकास और जानकारी से अवगत रखने के लिए कई विदेशी देशों का दौरा किया। इस प्रकार अर्जित ज्ञान का उपयोग उन्होंने अपने औद्योगिक प्रतिष्ठानों के उत्पादन में तेजी लाने के लिए किया। आज की वर्तमान युवा पीढ़ी के ओम प्रकाश जिंदल के जीवन कस संघर्ध निश्चित रूप से प्रेरणादायी है। ओम प्रकाश जिंदल के सुपुत्र एवं कुरुक्षेत्र के वर्तमान सांसद एवं जिंदल ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन जिंदल अपने पिता के स्वप्न को साकार करने में पूरी निष्ठा, समर्पण एवं ईमानदारी से समर्पित है। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।