देहरादून। सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थी लगभग 56 दिनों से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय नन्नूरखेड़ा, देहरादून में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। सहायक अध्यापक एलटी चयनित अभ्यर्थियों द्वारा अपने परिवारजनों के साथ हनोल स्थित महासू देवता मंदिर के दर्शन किए गए और अपनी नियुक्ति हेतु न्याय की मांग की अर्जी लगाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया गया कि एलटी चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों’ अंकित डंगवाल, सोनू जोशी, प्रीतम, महावीर सिंह, विनय जमलोकी आदि शामिल रहे।