हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा हरिद्वार में उद्योगपतियों व्यापारियों एवं व्यवसाय जगत से जुड़े हुए प्रमुख व्यक्तियों के सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में की। भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ बजट पर संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले भर से आए हुए उद्योग एवं व्यवसाय जगत के लोगों के साथ बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर संवाद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार का यह बजट भारत के 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा जिसमें विशेष रूप से प्रधानमंत्री ने देश के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए उद्योगों का भाड़ा खर्च 20% से घटकर 9% पर लाने का लक्ष्य तय किया है जिससे भारत के सुदूर क्षेत्रों में उत्पादित होने वाले समस्त उत्पादों की न सिर्फ लागत कम होगी अपितु उन्हें विश्व भर में एक नया बाजार भी मिल सकेगा। उन्होंने गति शक्ति तथा ऐसी अनेकों योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पहले जहां एक क्षेत्र के विकास के लिए बजट का प्रावधान करने में ही दशकों बीत जाते थे, 50 के दशक में स्थापित एम्स को पूर्ण रूप से विकसित होने में 30 वर्षों का समय लगा जबकि अब मात्र 10 वर्ष में 7 एम्स पूर्ण रूप से विकसित किए जा चुके हैं। किसानों के उत्पादों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल के सुदूर क्षेत्रों में पैदा होने वाली मटर को बेंगलुरु पहुंचने की लागत लगभग 80 रुपए प्रति किलो आती है जो की आधारभूत संरचनाओं में विकास किए जाने के पश्चात आधी से भी कम हो जाएगी और इसका सीधा लाभ किसानों को भी मिलेगा। उन्होंने विशेष रूप से उत्तराखंड की चर्चा करते हुए बताया कि आज देश में उत्पादन होने वाली दवाओं का लगभग 20% उत्तराखंड के उद्योगों में बनाई जा रही है और मोदी सरकार निरंतर उद्योगों को सुविधा प्रदान करने में लगी हुई है। व्यापारियों के लिए निरंतर कर प्रणाली व अन्य इंस्पेक्टर राज वाले प्रावधानों में छूट की जा रही है। आज एक व्यापारी अपने घर बैठे ही अपनी आय का रिटर्न व अन्य सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर सकता है। उन्होंने सभी उद्योगपतियों व व्यापारियों से सुझावों को भी आमंत्रित करते हुए कहा कि आपके सुझाव मोदी सरकार को और स्पष्ट विजन के साथ काम करने में मददगार साबित होंगे। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के प्रथम बजट में मोदी जी का विजन स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मोदी जी लोक लुभावन योजनाओं की अपेक्षा दूरगामी परिणाम देने वाले कार्यक्रमों को लागू करने में विश्वास रखते हैं और उनके लक्ष्य में चारों जातियां *गरीब किसान युवा व महिला* का उत्थान प्राथमिकता पर रहता है और यही इस बार के बजट में भी परिलक्षित होता है। गढ़वाल संयोजक ओमप्रकाश जमदग्नि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के जनता की सरकार जनता के द्वारा विजन के अनुरूप सैद्धांतिक रूप से स्पष्ट होता है। कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें जनता के साथ संवाद कर बजट के बारे में विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमुख उद्योगपति अविनाश ओहरी ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए उद्योग जगत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस मंच के माध्यम से बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी व जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख उद्योगपति मनोज गौतम केतन गर्ग विनीत धीमान श्री एम आर शर्मा हरेंद्र गर्ग पराग सक्सेना हिमेश कपूर अनुज चौहान, परमिंदर शर्मा व्यापारी नेता विमल कुमार कैलाश केसवानी संजीव चौधरी राजीव भट्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट अनमोल गर्ग श्याम अरोड़ा आशुतोष पांडे वासु गर्ग, राजीव शर्मा,विमल कुमार, योगेश चौहान, रश्मि चौहान आभा शर्मा विकास तिवारी, नकली राम सैनी, डॉ प्रदीप कुमार मनीष चौधरी विक्रम भुल्लर, अरुण अय्यर हीरा सिंह बिष्ट जितेंद्र सैनी नागेंद्र राणा कैलाश भंडारी मोहित शर्मा विशाल गर्ग राजकुमार अरोड़ा, दीपेंद्र चौधरी, रंजना चतुर्वेदी, मुनेश पाल, शीतल पुंडीर, रंजीत झा, रितु ठाकुर, गौरव कपिल, दीपक उप्रेती , पवन तोमर, मोहित वर्मा, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, सूरज शर्मा, वासु पाराशर, अर्जुन चौहान, नवजोत वालिया, युद्धिष्टर वालिया आदि उपस्थित थे।