shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news साधना से मिलती है सफलता : डॉ. पण्ड्या

हरिद्वार उत्तराखंड

shantikunj haridwar news देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि  साधना से ही सफलता प्राप्त होती है। साधना से योग सधता है। साधक को किसी भी कार्य में अति नहीं करनी चाहिए और न ही अत्यधिक न्यूनता। ये दोनों ही परिस्थितियाँ साधक के लिए लाभदायक नहीं हैं। shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या जी देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युंजय सभागार में साधकों को नवरात्र साधना के आठवें दिन संबोधित कर रहे थे। श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने श्रीमद्भगवतगीता के उद्धरण देते हुए कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण अपने प्रिय सखा अर्जुन से कहते हैं कि साधक को बहुत ही संयमित होकर अपने इच्छित कार्य हेतु मनोयोगपूर्वक साधना करनी चाहिए। साधक को किसी भी कार्य में अतिवाद से बचना चाहिए। shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news युवा प्रेरणास्रोत श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने कहा कि साधक को साधना नियमित करना चाहिए। साधक को साधना काल में अपनी दिनचर्या संतुलन बनाये रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मंत्र साधना, योग साधना, स्वाध्याय साधना या किसी अन्य क्षेत्र की साधना के दौरान संतुलन बनाये रखना चाहिए। shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news साधना के बिना सिद्धि या सफलता प्राप्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि जब सिद्धि की प्राप्ति हो जाती है, तब साधना सरल हो जाती है। अपने मन और इन्द्रियों को बस में करना, इन पर विजय पाना ही साधना है। shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news इससे पूर्व संगीतज्ञों ने साधक का सविता को अर्पण, शिष्यों का गुरु को समर्पण सुमधुर गीत से साधकों को उल्लसित किया। इस अवसर पर कुलपति श्री शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज परिवार सहित के देश विदेश से आये गायत्री साधक उपस्थित रहे। shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news देसंविवि व शांतिकुंज परिवार ने गंगाघाट में चलाया सफाई अभियान

shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news नवरात्रि के अवसर पर लिए गए संकल्प के अंतर्गत देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं शान्तिकुंज के स्वयंसेवियों ने प्रथम चरण में गीता कुटीर घाट के समीप गंगा घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी के नेतृत्व सैकड़ों युवाओं ने स्वच्छता अभियान में खूब पसीना बहाया। स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए आचार्यगण एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान गंगा तट से कई टन कूडा कचरा इकट्ठा किया,जिसे उचित स्थान पर निस्तारण हेतु भेज दिया गया। shantikunj haridwar news

यह भी पढ़े : 37वें राष्ट्रीय खेल में राज्य की ओर से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के दल को मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना

shantikunj haridwar news इससे पूर्व स्वच्छता अभियान की शुरुआत देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रज्ञेश्वर महाकाल के प्रांगण से प्रभात फेरी निकालते हुए घाट तक पहुंचे। इस अभियान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज सोशल साइंसेज एंड फाउंडेशन कोर्स एवं स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज एंड सस्टेनेबिलिटी के छात्रों को पांच के समूहों में विभिन्न चयनित स्थानों के सफाई के लिए पतित पावनी माँ गंगा के किनारों तथा मुख्य मार्गों की सफाई की गई। shantikunj haridwar news

shantikunj haridwar news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *