हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर को साइबर ठगों ने निशाना बनाते हुए खाते से मोटी रकम साफ कर दी। बिजली का कनेक्शन और बिल के नाम पर मोबाइल फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर बैंक खाते से साढ़े आठ लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रो. रमेश चंद्र दूबे गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। 24 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग दो नंबरों से कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को ऊर्जा निगम का अधिकारी बताते बिजली का कनेक्शन और बिल को लेकर बातचीत की और मोबाइल फोन में एक एल्पीकेशन डाउनलोड कराने के साथ ही बैंक खाते के बारें में जानकारी जुटा ली। प्रोफेसर ने बिना कुछ समझे मोबाइल फोन में एल्पीकेशन डाउनलोड कर ली। लेकिन कुछ देर बाद ही मोबाइल फोन पर बैंक से पैसे कटने का मैसेज देख उनके होश उड़ गए। एक खाते से साढ़े छह लाख रुपये और दूसरे खाते से दो लाख रुपये की रकम साफ कर दी गई। पुलिस को मामले में शिकायत दी। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
