पंचदश संस्कृत महोत्सव के अन्तर्गत विशाल राज्यस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन

हरिद्वार उत्तराखंड

प्रदेश के 13 जनपदों से 950 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक आज करेंगे प्रतिभाग।

।।राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता छात्र व छात्राओं को रु. 2,26,000/- (दो लाख छब्बीस हजार) की नकद पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जायेगा।।

हरिद्वार। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी (उत्तराखण्ड सरकार) द्वारा प्रदेश में संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से पंचदश संस्कृत महोत्सव के अन्तर्गत विशाल राज्यस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 07 व 08 नवम्बर 2023 को महाजन भवन, भूपतवाला, हरिद्वार किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन 07 नवम्बर 2023 को प्रातः 9:30 बजे से किया जायेगा।

उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव एस.पी. खाली ने बताया कि अकादमी द्वारा प्रदेश के 95 विकाखण्डों एवं 13 जनपदों में संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं के समापन के बाद विशाल राज्यस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 07 व 08 नवम्बर 2023 को महाजन भवन, भूपतवाला, हरिद्वार में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 13 जनपदों से 950 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।

राज्यस्तरीय 06 प्रकार की संस्कृत प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशुभाषण व श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 08 से 10 तक) एवं वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 11 से एम.ए. तक) छात्र व छात्राएँ प्रतिभाग करेंगी।

अकादमी के वित्त अधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद डबराल ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता छात्र व छात्राओं को रु. 2,26,000/- (दो लाख छब्बीस हजार) की नकद पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जायेगा।

अकादमी के शोध अधिकारी एवं प्रतियोगिताओं के राज्य संयोजक डॉ. हरीश चन्द्र गुरुरानी ने बताया कि राज्यस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं के विशाल आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गयी हैं। समस्त प्रतिभागी एवं दल शिक्षक जनपद संयोजकों के निर्देशन में 06 नवम्बर 2023 की सायं तक महाजन भवन पहुँच जायेंगे। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन 07 नवम्बर 2023 को प्रातः 9:30 बजे से तथा समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 08 नवम्बर की सायं 3:00 बजे से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *