कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त करने पर नाराज सहकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

हरिद्वार उत्तराखंड

हरिद्वार । विकास भवन रोशनाबाद में साधन सहकारी समिति के सैकड़ों कर्मचारी महासंघ सहकारी कर्मचारी के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांग पत्र अधिकारियों को दिया है। महासंघ का कहना है कि सहकारी समितियों में नियुक्त हुए कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त ना की जाए और जिनकी नियुक्ति निरस्त हुई है उनके आदेश तत्काल वापस लिया जाए। जिले में सभी सहकारी समिति कर्मचारियों का वेतन मान एक समान होना चाहिए।

महासंघ के अध्यक्ष भूमेश शर्मा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने जिले की कई साधन सहकारी समिति के करीब ढाई सौ कर्मचारियों की नियुक्तियों को फर्जी बताकर निरस्त करने का आदेश जारी किया है। जबकि कर्मचारियों की नियुक्ति के समय एआर, रजिस्ट्रार, एमडी, एडीओ, एडीसीओ, डीआर, और मंत्री की अनुमति के बाद विधि पूर्वक एकाउंट की नियुक्ति हुई है। महामंत्री सुखलाल सैनी ने कहा कि कर्मचारियों की तैनाती हुए कई-कई वर्ष बीत गए हैं। नियुक्ति के वक्त किसी अधिकारी ने किसी भी कर्मचारी के दस्तावेज या उनकी नियुक्ति फर्जी नही बताई थी। लेकिन आज उनकी नियुक्ति फर्जी हो गई। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी। सभी समितियों पर ताला बंदी रहेगी।

इस दौरान विनय सिंह चौहान, विजयपाल चौहान, जय कुमार, चरण सिंह, गोपाल सिंह, श्याम कुमार, मदनलाल, सुदेश कुमार सैनी, नरेश कुमार, सूरजभान एवं प्रतिनियुक्ति कर्मचारी लक्ष्मी दत्त पंत, अरुण कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, एहसान अली, प्रदीप कुमार, प्रताप सिंह, इंद्रजीत सिंह, अतुल यादव, शिव कुमार, उमेश कुमार, अभिषेक चौधरी, नरेंद्र कुमार, अजय पाल, ओमकार, नीरज कुमार, अनिल कुमार, विश्वनाथ सैनी, विपिन चौहान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
खाद बीज नहीं मिल सकेगी।

बहादराबाद। सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद किसानों के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी। किसानों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सरकारी खाद बीज नहीं मिल सकेगी। महंगे दामों पर किसानों को बाजार से खाद बीज खरीदना पड़ेगा। महासंघ के अध्यक्ष भूमेश शर्मा ने कहा कि महासंघ के बैनर तले समितियों के एमडी भी उनकी हड़ताल में शामिल हो गए। क्योंकि कर्मचारी ही समितियों में नहीं होंगे तो काम कैसे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *