रुड़की, हरिद्वार। आज़ादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा परमो धर्म: संस्था द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसी क्रम में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
संध्या काल में संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर सोत मोहल्ले और सत्ती मोहल्ले में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घरों पर मोमबत्तियां जलाकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रोहित पुरी द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा देश के आदरणीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर आज़ादी के अमृत महोत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हैं।
सेवा परमो धर्म: संस्था राष्ट्रहित और समाजहित में निरन्तर लगी हुई हैं और भविष्य में इस सिद्धांत पर कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष रोहित पुरी, महामंत्री महंत दीपांशु पुरी, सह-महामंत्री अरविन्द शर्मा, संगठन मंत्री नरेश पुरी, उपाध्यक्ष अमित धीमान, आलोक रोहिला, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता सहित क्षेत्र के वरिष्ठजन, बच्चों सहित सभी निवासी उपस्थित रहे।