गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार। मूर्धन्य पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर एनयूजेआई की और से प्रैस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रैस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन सभी पत्रकारों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ाने का काम किया और देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वरिष्ठ पत्रकार पीएस चैहान एनयूजेआई के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि सभी को गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन आदर्शों का अनुसरण करते हुए निष्पक्ष और समाज हित के लिए उपयोगी पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार श्रवण झा व राजेश शर्मा ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन और कृतित्व पत्रकारों का मार्गदर्शन करने के साथ चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है। मुदित अग्रवाल व दीपक नौटियाल ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी एक निर्भीक पत्रकार थे। पत्रकारों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश व समाज की प्रगति में योगदान करना चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों में विकास चैहान, जहांगीर मलिक, राजकुमार पाल, डा.प्रदीप जोशी, गणेश वैद, आशीष धीमान, सचिन तिवारी, महावीर नेगी, सचिन सैनी, अमरीश कुमार, तनवीर अली, मुकेश वर्मा, सुमित यशकल्याण, आशीष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।