30 लाख की स्मैक खेप के साथ दम्पति समेत चार तस्कर गिरफ्तार, कार और डिजिटल तराजू बरामद

हरिद्वार उत्तराखंड

हरिद्वार। एएनटीएफ और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बरेली से लाई गयी भारी मात्रा मंे स्मैक के साथ महिला समेत चार स्मैक तस्करों को ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से टीम ने 308 ग्राम स्मैक, डजिटल तराजू, 14 हजार की नगदी और तस्करी में इस्तेमाल आई-20 कार बरामद की है। दबोचे गये स्मैक तस्करांे मंे दो तस्कर पुलिस की पहले से ही रडार पर थे, जोकि पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे। जबकि दम्पत्ति स्मैक तस्कर के लिए पैडलरों की भूमिका निभाते हुए स्कूली बच्चों को स्मैक बेचने का काम कर रहे थे। दम्पत्ति ने स्मैक अवैध कारोबार से सुभाषनगर में आलीशान मकान खड़ा किया है। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करने की कवायद शुरू कर दी है। टीम के हत्थे चढ़े चारों स्मैक तस्करांे पर कई मुकदमें दर्ज है। जबकि महिला तस्कर स्मैक तस्करी मामले मंे फरार चल रही थी। जबकि उसका पति हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने तस्करांे के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे मंे मामला दर्ज कर लिया। जिसका खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने शुक्रवार की दोपहर कोतवाली ज्वालापुर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। कप्तान ने बताया कि उनको गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि आई-20 कार सवार दो स्मैक तस्कर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक दम्पत्ति को भारी मात्रा मंे स्मैक की डिलिवरी के लिए पहुंच रहे है। इस जानकारी के बाद उनके द्वारा सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व में कोतवाली ज्वालापुर एवं एएनटीएफ की संयुक्त टीम गठित करते कार सवार स्मैक तस्करांे और तस्कर दम्पत्ति को स्मैक के साथ दबोचने के लिए निर्देश दिये। संयुक्त टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथ में लिया। संयुक्त टीम ने आपस में अच्छा तालमेल दिखाते हुये काफी समय से पुलिस के पहले से रडार पर चल रहे कुख्यात तस्कर रईस उर्फ गोलू, शहजाद उर्फ गड्डी के साथ-साथ स्मैक तस्कर दंपत्ति को भी दबोच लिया। ंजिनके पास से पुलिस टीम ने 308 ग्राम स्मैक, 14 हजार की नगदी, डिजिटल तराजू और तस्करी मंे इस्तेमा आई-20 कार बरामद की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करांे ने अपना नाम रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार, शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रुड़की हरिद्वार ,अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चाँदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी चोर गली सुभाष नगर ज्वालापुर और उसकी पत्नी पत्नी अभिषेक निवासी उपरोक्त बताते हुए खुलासा किया कि रईस उर्फ गोलू और शहजाद उर्फ गड्डी बरेली से स्मैक लाकर दम्पति को देते थे। दम्पति स्मैक को स्कूली बच्चांे को मोटा मुनाफे में बेचते थे। अभिषेक हाल ही मंे एनडीपीएस मामले में जमानत पर बाहर आया है। जबकि उसकी पत्नी एनडीपीएस मामले में फरार चल रही थी। एसएसपी ने बताया कि दम्पति ने स्मैक के अवैध धंधे से सुभाषनगर ज्वालापुर में एक आलीशान मकान खड़ा किया गया है। पुलिस स्मैक कारोबार से खड़ी की गयी दम्पति की सम्पत्ति पर भी कार्यवाही करने जा रही है। स्मैक तस्कर रईस पर विभिन्न थानों मंे एनडीपीएस के चार मुकदमें, शहजाद उर्फ गड्डी पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं मंे तीन मुकदमें, अभिषेक पर एनडीपीएस के दो मुकदमें और महिला पर भी एनडीपीएस के तीन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियांे के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे मंे मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। स्मैक तस्करांे को गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, एसएसआई राजेश बिष्ट, उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक रविन्द्र जोशी, उपनिरीक्षक ललित चुफाल, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह राणा, एएनटीएफ हरिद्वार प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हेण्ड कांस्टेबल देशराज, हेण्ड कांस्टेबल रियाज अली, हेण्ड कांस्टेबल सुनील और हेण्ड कांस्टेबल मुकेश शमिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *